पत्रकारों की समस्याओं को लेकर सांसद को प्रधानमंत्री के नाम सात सूत्रीय सौंपा गया ज्ञापन।
(रिपोर्ट - एडीटर इन चीफ बृजेश कुमार सिंह)
सोनभद्र। मंगलवार को रॉबर्ट्सगंज लोकसभा क्षेत्र (80) के सांसद छोटे लाल खरवार के माध्यम से ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश ने सदर तहसील अध्यक्ष विनोद कुमार मिश्र व महामंत्री बृजेश कुमार सिंह के नेतृत्व में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सात सूत्रीय ज्ञापन सौंपकर ग्रामीण क्षेत्रों में व जिला में कार्यरत पत्रकारों की समस्याओं के समाधान की मांग किया गया। गौरतलब है कि ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश पत्रकारिता के क्षेत्र में कार्य करने वाला प्रदेश का बड़ा संगठन है, जिसका पंजीकरण संख्या 1153/86 है। संगठन में जुड़े पत्रकार कठिन परिस्थितियों में कार्य करने वाले पत्रकारों को सरकारी सुविधाओं का लाभ दिया जाय जिससे समस्याओं से समाधान हो सके। क्योंकि एसोसिएशन ने पत्रकारों के जीवन स्तर सुधारने और हितों की रक्षा के लिए तहसील स्तर पर पत्रकारों को मान्यता प्रदान करने के लिए निदेशक सूचना एवं जनसंपर्क विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा जारी पत्र संख्या 1484/सू.एवं ज.स.वि. (प्रेस)-36/2004 दिनांक 19-06-2008 को संशोधित कर सभी दैनिक समाचार पत्रों व साप्ताहिक समाचार पत्रों के संवाददाताओं को मान्यता देने की आदेश जारी किया जाय।पत्रकार हितों की रक्षा के लिए जिला स्तर पर स्थायी समिति की नियमित बैठकें आयोजित की जाएं तथा मंडल मुख्यालय पर मंडलायुक्त और तहसील स्तर पर उप जिलाधिकारी की अध्यक्षता में स्थायी समिति गठित की जाए, जिसमें ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के अध्यक्ष को विशेष आमंत्रित सदस्य बनाया जाए। ग्रामीण पत्रकारों को स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के लिए आयुष्मान भारत कार्ड और उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की बसों में निःशुल्क यात्रा की सुविधा प्रदान की जाए। प्रदेश स्तर पर गठित पत्रकार मान्यता समिति एवं विज्ञापन मान्यता समिति में ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के दो प्रतिनिधियों को सदस्य बनाया जाए। लखनऊ में दारुलशफा स्थित कार्यालय के लिए निःशुल्क भवन उपलब्ध कराया जाए।
ग्रामीण पत्रकारों की समस्याओं के अध्ययन एवं समाधान के लिए ग्रामीण पत्रकार आयोग का गठन किया जाए। पत्रकारिता दायित्व निर्वहन के दौरान होने वाले विवादों में प्राथमिकी दर्ज करने से पूर्व सक्षम राजपत्रित अधिकारी से जांच कराने के आदेश जारी किए जाएं।
पत्रकार हितों को लेकर सदन में उठाएंगे आवाज- सांसद छोटेलाल खरवार
इस दौरान पत्रकारों द्वारा लिए गए साक्षात्कार में सांसद छोटे लाल खरवार ने कहा कि पत्रकार हित के लिए हम शासन प्रशासन सहित प्रधानमंत्री जी से मिल कर बात कर समाधान करवाएंगे व सदन में इस प्रस्ताव को रखेंगे। पत्रकारों के लिए टोल प्लाजा फ्री किए जाने के सवाल पर सांसद श्री खरवार ने कहा कि पत्रकार हित में टोल फ्री होना ही चाहिए क्योंकि मीडिया लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है और मीडिया ही समाज के लिए रात दिन खड़ी रहती है और यह टोल प्लाजा नगर पालिका अंतर्गत आता है इस लिए यह टोल प्लाजा यहां से हटाना चाहिए क्योंकि पत्रकार साथियों को एक दिन में बहुत बार आना - जाना होता है ऐसे में टोल टैक्स बहुत बड़ी चुनौती बन जाता है इसलिए पत्रकार हित को ध्यान में रखते हुए लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के लिए टोल फ्री होना चाहिए। श्री खरवार ने आगे कहा कि मंत्री नितिन गडकरी के निर्देशों का पालन प्लाजा पर होना चाहिए।
लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के लिए जनपद में नहीं है कोई मीटिंग हाल की सुविधा -
पत्रकारों को बैठक आयोजित करने के लिए सभा हाल होना चाहिए लेकिन सोनभद्र प्रशासन के द्वारा इस तरह की कोई सुविधा पत्रकार हित में नहीं उपलब्ध कराया गया है। जिससे पत्रकारों को बहुत ही असुविधा होती है। इसपर सांसद छोटेलाल खरवार जी ने कहा कि पत्रकार साथियों के लिए एक मीटिंग हाल का प्रस्ताव भी मैं सरकार सामने रखूंगा।
इस दौरान तहसील अध्यक्ष विनोद कुमार मिश्रा , महामंत्री बृजेश कुमार सिंह, एडवोकेट भानुप्रताप, रामकेश यादव, सेराज अहमद, अर्पित दुबे, मुस्तकीम खान, बद्री प्रसाद गौतम, राघवेंद्र कुमार, अवधेश गुप्ता, परमेश्वर कुमार, राकेश भारती सहित बड़ी संख्या में पत्रकार उपस्थित रहे।





0 टिप्पणियाँ